September 19, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की कमजोरियों का उजागर। …..

1 min read

बतादे की न्यूजीलैंड टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और टिम साउथी ने भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की कमजोरियों को उजागर कर दिया, लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली उनकी तकनीक में किसी भी तरह के सुधार करने के प्रयास से पहले देखो और इंतजार करो की नीति अपनाने के लिए तैयार हैं बतादे की वजह क्या है तो आइये जानते है की वजह क्या है। ….. यह है

कि उन्हें इस युवा सलामी बल्लेबाज के आउट होने में एक जैसा तरीका नजर नहीं आया यह 20 वर्षीय बल्लेबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में पहले टेस्ट मैच में 16 और 14 रन ही बना पाया और विशेषज्ञों को उनकी बल्लेबाजी में कुछ कमजोरियां नजर आई। भारत ने यह मैच 10 विकेट से गंवाया था। कोहली ने पहले टेस्ट मैच की समाप्ति के बाद शॉ के आउट होने के बारे में पूछे जाने पर कहा मेरा मानना है कि उनके आठ या 10 बार इसी तरह से आउट होने के बाद हम बैठकर इस पर विश्लेषण कर सकते हैं।

मुझे नहीं लगता कि यह ऐसे खिलाड़ी के साथ न्याय होगा जो पहली बार विदेशी सरजमीं पर खेल रहा है और घरेलू धरती पर खेलने की तुलना में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग तरह के गेंदबाजी आक्रमण का सामना कर रहा हो। मुझे नहीं लगता कि इस स्तर पर हमें इस बारे में चर्चा करने की जरूरत है कि क्या गलत हुआ, क्योंकि मुझे कुछ भी गलत नजर नहीं आया। वह केवल चीजों पर सही तरह से अमल नहीं कर पाया था

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.