December 12, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

लखनऊ शाहजहांपुर के बीच मरम्मत का होगा काम ट्रेनों को बीच रास्ते में रोका

1 min read

रेललाइन और ओवर हेड वायर की मरम्मत के लिए रेलवे गुरुवार को साढ़े चार घंटे लखनऊ रेल मार्ग बंद करेगा। इससे चार ट्रेनों को देरी से या बीच रास्ते में रोक कर रखा जाएगा रेल प्रशासन गुरुवार को मलिहाबाद के पास ओएचई की मरम्मत करने के साथ अन्य काम करेगा। इसके चलते सुबह 10:45 से दोपहर 3:15 बजे तक लखनऊ शाहजहांपुर के बीच रेल यातायात बंद रहेगा।

डाउन लाइन यानी मुरादाबाद से लखनऊ जाने वाले मार्ग पर काम होगा। अप लाइन यानी लखनऊ से मुरादाबाद की ओर आने वाली लाइन पर विशेष कार्य नहीं किया जाना है।

इसलिए लखनऊ से मुरादाबाद की ओर जाने वाली ट्रेनों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। मरम्मत के चलते मेरठ से लखनऊ जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस को सवा घंटे और लखनऊ से मेरठ जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस को आधे घंटे देरी से चलाया जाएगा।

जबकि जम्मूतवी से गुवाहटी जाने वाली लोहित एक्सप्रेस और टनकपुर से शक्तिनगर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को बीच रास्ते में आधे घंटे तक रोके रखा जाएगा। सीतापुर मार्ग होकर चलने वाली ट्रेनों के संचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। यह जानकारी प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा ने दी है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.