December 28, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

बॉलीवुड एक्ट्रेस का दिल्ली हिंसा पर फूटा गुस्सा, बोलीं- जिस धर्म का पालन करते हैं…

1 min read

त्तर-पूर्वी दिल्ली (North East Delhi) में हिंसा को लेकर बॉलीवुड कलाकार लगातार ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. दिल्ली के मौजूदा हालात को लेकर हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या दत्ता (Divya Dutta) ने भी ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लोगों से सवाल किया कि क्या हम जिस धर्म का पालन करते हैं वह इंसानियत से ज्यादा है. दिव्या दत्ता का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. बता दें कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई इस हिंसा में मृतकों की संख्या अब तक 32 हो चुकी है, इसके अलावा कई लोग घायल भी हुए हैं.

दिल्ली (North East Delhi) की स्थिति पर अपनी राय पेश करते हुए दिव्या दत्ता (Divya Dutta) ने लिखा, “क्या हम जिस धर्म का पालन करते हैं वह इंसानियत से बड़ा है? सच में? उदास और हैरान करने वाला. हम ‘सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा’ सुनते हुए बड़े हुए हैं क्या हो रहा है यार. यह सब किस लायक है?” बता दें कि बीते दिन उत्तर-पूर्वी दिल्ली के इलाकों में जहां दिनभर माहौल शांत रहा तो वहीं शाम के समय कई जगहों पर झड़प देखने को मिली. वहीं, इंटेलिजेंस ब्यूरो के कर्मचारी अंकित शर्मा का भी शव नाले से बरामद किया गया, जिसके बाद लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला.

दिव्या दत्ता (Divya Dutta) की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म ‘शीर-कोर्मा’ (Sheer Qorma) में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और शबाना आजमी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. फराज आरिफ के निर्देशन में बनी शीर-कोर्मा के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया है. फिल्मों से इतर दिव्या दत्ता अपने विचारों को लेकर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वह अपने ट्वीट के जरिए समसामयिक मुद्दों पर खूब ट्वीट करती हैं.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.