Oppo Reno 3 Pro की प्री-बुकिंग आज से अमेजन, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर्स में शुरू
1 min readOppo Reno 3 Pro की प्री-बुकिंग आज से अमेज़न, फ्लिपकार्ट और कई ऑफलाइन स्टोर में शुरू हो गई है। Oppo के इस फोन 2 मार्च को लॉन्च होना है और कपंनी ने एक हफ्ते पहले ही इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। ओप्पो रेनो 3 प्रो में डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप होगा, जिसका प्राइमरी सेंसर 44 मेगापिक्सल का होगा। फोन के पिछले हिस्से में क्वाड कैमरा सेटअप है। यहां प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का होगा। ओप्पो रेनो 3 प्रो फोन ऑरोरा ब्लू, मिडनाइट ब्लैक और स्काई व्हाइट रंगों के विकल्प में आएगा।
Oppo का कहना है कि अमेज़न, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर Oppo Reno 3 Pro की प्री-बुकिंग आज से शुरू हो गई है। खबर लिखे जाने तक फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर इस हैंडसेट की प्री-बुकिंग शुरू नहीं हुई थी।
ओप्पो रेनो 3 प्रो का भारतीय वेरिएंट पिछले साल चीन में लॉन्च हुए वेरिएंट से थोड़ा अलग होगा। भारत में लॉन्च होने वाला वेरिएंट 4जी सपोर्ट के साथ आएगा। जबकि चीनी वेरिएंट 5जी हैंडसेट है। गौर करने वाली बात है कि भारत में 5जी नेटवर्क नहीं आया है। स्मार्टफोन का चीनी वेरिएंट एक ही सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च हुआ था। लेकिन, भारत में लॉन्च होने वाले ओप्पो रेनो 3 प्रो वेरिएंट में कैप्सूल के आकार में होल-पंच होगा। यहां 44 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मौजूद होगा। वहीं, इसके भारतीय मॉडल मे प्राइमरी कैमरे का रिजॉल्यूशन 64 मेगापिक्सल का होने वाला है, न कि 48 मेगापिक्सल का जो चीनी मॉडल में था।
फोन के पिछले हिस्से में तीन और कैमरे दिए जाएंगे। एक 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस होगा। दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा होगा और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम लेंस दिया जाएगा। सेल्फी के लिए 44 मेगापिक्सल का कैमरा 2 मेगापिक्सल डेप्थ ऑफ फील्ड सेंसर के साथ दिया जाएगा। कंपनी ओप्पो रेनो 3 प्रो में डुअल लेंस बोकेह फीचर और अल्ट्रा नाइट सेल्फी मोड भी लाएगी।