लखनऊ के इंदिरानगर में एसीपी ऑफिस की बिल्डिंग में लगी आग
1 min readलखनऊ के इंदिरानगर थाना क्षेत्र में मेट्रो स्टेशन से कुछ ही दूरी पर एसीपी ऑफिस की बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। आग में कई दुकाने जलकर खाक हो गई। अभी आग लगने के कारणों को पता नहीं चल पाया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सिलेंडर फटने और शार्ट सर्किट से आग लगी है। मौके पर चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं।
इंदिरानगर थाने में मेट्रो स्टेशन से कुछ ही दूरी पर शिवालिक कॉम्प्लेक्स में रविवार सुबह आग लग गई। बिल्डिंग के दूसरे तल पर एसीपी ऑफिस भी है। लोगों के मुताबिक धमाके के बाद नीचे की दुकान में आग लगी। आग की चपेट में लगभग पांच दुकानें आ गई हैं। इसमें एक क्लीनिक, बेट्री चार्जिंग और कार एक्सेसरीज की दुकाने हैं। आनन फानन मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंची। हालांकि हादसे में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है। मौक पर चार दमकल आग बुझाने में लगी हैं।