रेड्डी ने कहा सीएए पर लोगों को भ्रम। …..
1 min readनॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हुए दंगों के पीछे कोई साजिश तो नहीं थी? केंद्र सरकार इसकी तह तक जाएगी। मोदी सरकार की तरफ से गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने इसपर बयान दिया है। रेड्डी ने दंगों के लिए राजनीतिक पार्टियों, सोशल मीडिया को भी जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने आगे फिर दोहराया कि संशोधित नागरिकता कानून की वजह से किसी भारतीय की नागरिकता नहीं जानेवाली है हैदराबाद में हुए एक कार्यक्रम में रेड्डी ने कहा मोदी सरकार हिंसा की तह तक जाकर सच को निकालने की कोशिश करेगी।
देखा जाएगा कि हिंसा के पीछे कोई साजिश तो नहीं थी उन्होंने आगे कहा कि पिछले हफ्ते दिल्ली ने काफी कुछ झेला। दुर्भाग्य से कई बेगुनाह लोगों ने जान गंवाई, आर्थिक स्तर पर नुकसान झेला। इसमें एक बहादुर कांस्टेबल भी शामिल था। राजनीतिक पार्टियों द्वारा फैलाई गई अफवाहों, सोशल मीडिया और मीडिया ने आग को और भड़का दिया।कार्यक्रम में रेड्डी ने फिर सीएए पर बात की। वह बोले मैं फिर से कहता हूं कि सीएए की वजह से किसी भारतीय की नागरिकता नहीं छीनी जाएगी। बल्कि यह पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक लोगों को नागरिकता देने के लिए है