CM कमलनाथ ने अपने MLA से कही ये बात। …..
1 min readमध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के लगाए गए आरोप को सही ठहराया है. दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए यह कहा कि पार्टी कांग्रेस के एमएलए को खरीदने की कोशिश में लगी हुई है. इस आरोप को सही ठहराते हुए सीएम कमलनाथ ने कहा कि हमारे विधायक ही मुझे यह बता रहे हैं कि हमें इतना पैसा दिया जा रहा है. मैं तो अपने विधायकों से कह रहा हूं कि फोकट का पैसा मिल रहा है इसलिए ले लेना.कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने बीते सोमवार को मध्य प्रदेश बीजेपी पर कांग्रेस विधायकों को खरीदने और सरकार गिराने की कोशिश का आरोप लगाया था.
उन्होंने प्रेसवार्ता में बीजेपी, शिवराज सिंह चौहान और नरोत्तम मिश्रा पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस के विधायकों को 25 से 35 करोड़ रुपये तक का ऑफर दे रहे हैं.दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैं बिना तथ्यों के कोई आरोप नहीं लगाता हूं. शिवराज और नरोत्तम में सहमति बन गई है. एक मुख्यमंत्री और दूसरा डिप्टी सीएम बनने का सपना देख रहे हैं.
शिवराज सिंह चौहान और नरोत्तम मिश्रा कांग्रेस विधायकों को फोन कर रहे हैं और खुलेआम कांग्रेस के विधायकों को 25 से 35 करोड़ का ऑफर कर रहे हैं. 5 करोड़ अभी ले लो, दूसरी किश्त राज्यसभा चुनाव में और तीसरी किश्त सरकार गिराने के बाद दी जाएगी.