होली स्पेशल 2020 रेलवे का बड़ा धमाका। …..
1 min readबड़ी खबर। …. होली पर यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे अतिरिक्त बोगियों का भी सहारा लेगा। वहीं लखनऊ आने वाले 400 यात्रियों की वेटिंग को कंफर्म करने के लिए आइआरसीटीसी तेजस एक्सप्रेस में छह से आठ मार्च तक पांच अतिरिक्त बोगियां लगाएगा। तीन बोगी एसी चेयरकार और दो एक्जक्यूटिव क्लास की होंगी रेलवे प्रशासन ट्रेन 12595/12596 एवं 12571/12572 गोरखपुर-आनंद हमसफर एक्सप्रेस में पांच व छह मार्च को गोरखपुर व आनंद विहार से स्लीपर क्लास की एक अतिरिक्त बोगी लगाएगा।
जबकि 15054 लखनऊ जंक्शन-छपरा एक्सप्रेस में पांच मार्च को लखनऊ जंक्शन व 15053 छपरा-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस में छह मार्च को छपरा से स्लीपर क्लास की एक अतिरिक्त बोगी लगेगी। उधर ट्रेन 02597 स्पेशल छह व 13 मार्च को गोरखपुर से सुबह आठ बजे चलकर दोपहर एक बजे लखनऊ होते हुए अगले दिन दोपहर 12:20 बजे मुंबई पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन 02598 स्पेशल सात व 14 मार्च को दोपहर 2:10 बजे मुंबई से चलकर अगले दिन दोपहर 2:50 बजे लखनऊ होते हुए रात आठ बजे गोरखपुर पहुंचेगी। ट्रेन में जनरल की छह, स्लीपर की आठ, एसी थर्ड की तीन व एसी सेकेंड की एक बोगी होगी। पिंक बस सेवा में केवल यात्री महिला के परिवारिक पुरुष सदस्य को ही सफर की अनुमति दी गई है। अन्य पुरुष यात्री नहीं चढ़ सकेंगे। कैसरबाग बस स्टेशन से मात्र बरेली, देहरादून और दिल्ली के लिए गिनी-चुनी बसों का संचालन किया जाएगा।