December 14, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

कोरोना वायरस का असर अब दिखा फिल्म राधे पर। …….

1 min read

देशभर में कोरोना वायरस की वजह से सभी खौफजदा हैं. इस खतरनाक वायरस के असर से फिल्म इंडस्ट्री भी अछूती नहीं है. कई स्टार्स ने अपने विजिट कैंसल किए हैं. कई जगह थियेटर्स बंद हुए हैं. फिल्मों की शूटिंग और प्रमोशनल एक्टिविटीज कैंसल हुई हैं. कोरोना के डर से सलमान खान ने भी अपनी अपकमिंग फिल्म राधे यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई की थाईलैंड शूटिंग कैंसल कर दी है सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सलमान खान को फिल्म राधे के लिए थाईलैंड में शूट करना था. लेकिन कोरोना वायरस के कहर की वजह से फिल्म राधे की शूटिंग रोक दी गई है.

सलमान खान और फिल्म की टीम ने विदेश में शूट करने का रिस्क नहीं लिया. अब थाईलैंड में शूट होने वाले सीक्वेंस की शूटिंग मुंबई में की जाएगी. हालांकि थाईलैंड शूटिंग कैंसल होने को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.इससे पहले सलमान खान ने सोशल मीडिया पर अपनी शर्टलेस तस्वीर शेयर कर कोरोना वायरस से बचने के टिप्स दिए थे. इस फोटो में सलमान खान जिम में बैठे हुए हैं.

शर्टलेस अंदाज में बैठे सलमान खान हाथ जोड़कर नमस्कार कर रहे हैं.सलमान खान ने कैप्शन में लिखा नमस्कार, हमारी सभ्यता में नमस्ते और सलाम है. जब कोरोना वायरस खत्म हो जाए तब हाथ मिलाओ और गले लगो. मालूम हो इससे पहले एक्टर अनुपम खेर ने भी फैंस को कोरोना से बचने के लिए नमस्ते करने की सलाह दी थी. दूसरी तरफ फिल्म राधे की बात करें तो इसे प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं. मूवी में सलमान के अलावा दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा, जैकी श्रॉफ और गौतम गुलाटी अहम रोल में दिखेंगे. फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.