मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 August बधाई संदेश में कहा कि यह राष्ट्रीय पर्व हमें अमर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान की याद दिलाता है
1 min readमुख्यमंत्री रक्षाबंधन पर कहा कि भाई-बहन के पारस्पयोगी आदित्यनाथरिक प्रेम, स्नेह व विश्वास का त्यौहार है। यह पर्व कर्तव्य, आत्मीयता, त्याग, सामाजिक एकता व सद्भाव की भावना का प्रतीक है। विधान सभा अध्यक्ष श्री दीक्षित ने कहा कि भारतीय परंपरा में पुरोहित भी रक्षासूत्र बांधते हैं। यूपी के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री ने 73वें स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के मौके पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल ने अपने बधाई संदेश में कहा कि वर्षों की तपस्या और संघर्ष के बाद देश को आजादी नसीब हुई। आजादी दिलाने में यूपी के लोगों ने अपना बलिदान दिया।
loading...