भड़काऊ बयानों के मामले में आज होगी सुनवाई। …..
1 min readआपको बतादे की भड़काऊ बयान देने वाले नेताओं के खिलाफ FIR की मांग वाली याचिकाओं पर आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। हाईकोर्ट में दिल्ली हिंसा और भड़काऊ भाषण से जुड़े हुए अलग-अलग मामलों की सुनवाई होगी। हाई कोर्ट में उन सभी याचिकाओं पर सुनवाई होगी, जिनमें भड़काऊ भाषण और बयान देने के आरोपी नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है इनमें बीजेपी के कपिल मिश्रा, अनुराग ठाकुर,असदुद्दीन ओवैसी,वारिस पठान समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है
पिछली सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने 13 अप्रैल को मामले की अगली सुनवाई की बात कही थी, लेकिन याचिकाकर्ताओं के सुप्रीम कोर्ट पहुंचने के बाद वहां से इस मामले की आज सुनवाई करने के लिए कहा गया बुधवार को सुनवाई के दौरान CJI जस्टिस एसए बोबडे ने कहा था कि हम दिल्ली हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से गुजारिश करते हैंकि वह हिंसा मामले की सुनवाई करें। एसए बोवड़ ने कहा था कि हम अनुरोध करेंगे कि आप इन मामलों की सुनवाई करें। हम यह नहीं कह रहे हैं कि सुनवाई को टालना उचित नहीं था, लेकिन इसने समस्याओं को जन्म दिया है
सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस और केंद्र की ओर से सॉलीसिटर जनरल तुषार मेहता ने हर्ष मंदर के भाषण की ट्रांसस्क्रिप्ट कोर्ट में पढ़ी थी और कहा था कि मंदर ने इसमें कोर्ट पर सवाल उठाया है और लोगों को भड़काया है। कोर्ट ने इस पर मंदर से भी जवाब मांगते हुए मामले को शुक्रवार को सुनवाई पर लगाने का आदेश दिया था। जबकि कोर्ट ने भड़काऊ भाषण देने के आरोप में भाजपा के तीन नेताओं के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की मांग वाली शेख मुजतबा फारुक सहित 10 हिंसा पीड़ितों की ओर से दाखिल याचिका सुनवाई के लिए हाई कोर्ट भेज दी थी।