December 18, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

फिल्मी दुनिया के सबसे बड़े आयोजन आईफा अवार्ड का समारोह कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. मध्यप्रदेश में होने वाले आईफा अवॉर्ड्स 2020 के अधिकारियों ने अभी नई तारीखों की घोषणा नहीं की है. मध्यप्रदेश की व्यावसायिक नगरी इंदौर में मार्च में तीन दिवसीय आईफा अवार्ड समारोह होने जा रहा था. मुंबई के अलावा IIFA के सारे आयोजन देश से बाहर हुए हैं. मुंबई के बाद इंदौर ही वह दूसरा स्थान है, जहां यह आयोजन होने वाला है.कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए दुनिया भर में कई बड़े इवेंट कैंसल करने की जरूरत आन पड़ी है. बड़ी बात यह है कि आईफा अवॉर्ड्स को अनिश्चितकाल के लिए कैंसल किया गया है.

बतादे की अवॉर्ड कमेटी ने यह साफ कर दिया है कि कोरोना वायरस के चलते यह अवॉर्ड अब तय तारीख पर नहीं होंगे. कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए जनरल कमेटी, फिल्‍म इंडस्‍ट्री के लोगों और मध्‍यप्रदेश सरकार से सलाह करने के बाद आईफा 2020 अवॉर्ड्स को कैंसल करने का फैसला किया गया है आईफा की ओर से कहा गया है कि समारोह की नई डेट और जानकारी जल्‍द ही बताई जाएगी. हम इस स्‍थगन के चलते माफी मांगते हैं और उम्‍मीद करते हैं कि आप समय की संवेदनशीलता को समझेंगे.

दो दिन पहले ही मुंबई में कार्तिक आर्यन, कटरीना कैफ और दिया मिर्जा ने आईफा अवॉर्ड्स की तारीख और बाकी जानकारी के लिए मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी.कोरोना वायरस के डर से मनोरंजन की दुनिया भी अब अछूती नहीं रही. दुनियाभर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए कई सितारों ने अपनी फिल्मों की शूटिंग को रीशेड्यूल कराने के अलावा, कई शहरों की यात्राओं और फिल्मों के प्रमोशन को भी रद्द कर दिया है. खबरों के मुताबिक कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर की फिल्म इंडस्ट्री को 500 करोड़ डॉलर के घाटे का सामना करना पड़ रहा है

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.