December 19, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

लखनऊ में जूनियर डॉक्टर को कोरोना वायरस, यूपी में अबतक 16 मरीज

जूनियर डॉक्टर को कोरोना वायरस

लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में एक जूनियर डॉक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया है। इसके बाद राज्य में अब तक कुल रिपोर्ट किए गए मामलों की संख्या 16 हो गई है। जूनियर डॉक्टर का केजीएमयू में इलाज चल रहा है। जारकारी के मुताबिक वह उस मेडिकल टीम का हिस्सा था जो कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रही था।

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगोंकी संख्या बढ़कर 140 हो गई है। इस खतरनाक वायरस से देश तीन लोगों की मौत हुई है। 15 राज्य इसकी चपेट में आ गए हैं। इसके प्रसार को रोकने के लिए भाजपा ने आगले एक महीने तक किसी भी तरह के धरना प्रदर्शन से खुद को दूर रखने का फैसला किया है। आइसीएमआर ने कहा है कि भारत में कोरोना वायरस अभी कम्युनिटी ट्रांसमिशन के चरण में नहीं पहुंचा है। वहीं, इटली में लगातार तीसरे भी कोरोना वायरस के कारण 300 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस से जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें…

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.