December 15, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

बॉलीवुड प्रोड्यूसर अशोक पंडित भड़के कनिका कपूर पर

1 min read

बॉलीवुड में बेबी डॉल और चिटीयां कलाइयां वे जैसे हिट गाने देने वाली सिंगर कनिका कपूर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इसके बाद उन्हें लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती किया गया है. इसके साथ ही वह लखनऊ के एक फाइव स्टार होटल की पार्टी में भी शामिल हुईं थीं. जिसे लेकर सोसल मीडिया पर उनकी आलोचना हो रही है. हाल ही में बॉलीवुड प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने ट्वीट करते हुए कनिका कपूर पर भड़के हैं निर्माता अशोक पंडित ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा है, तुम्हें शर्म आनी चाहिए कनिका कपूर.

इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों से जानकारी छुपाने को गैर-जिम्मेदाराना हरकत बताया है. उनका कहना है कि कनिका लंदन से वापस आकर फाइव स्टार होटल में पार्टी करती हैं, जहां वह 100 से ज्यादा लोगों के संपर्क में आती हैं. अशोक पंडित का कहना है कि कनिका की इस हरकत से अब इन सभी लोगों को भी कोरोना से ग्रस्त होने का खतरा बढ़ गया है.बता दें कि कनिका कुछ दिनों पहले ही लंदन से लौटी हैं, जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया.

वहीं कनिका के खिलाफ कोरोना वायरस की जानकारी छिपाने के मामले में आईपीसी की तीन धाराओं में हजरतगंज, सरोजनीनगर और गोमतीनगर थाने में मामला दर्ज कराया गया है. उन पर आइपीसी की धारा 188, 269 व 270 के तहत मामला दर्ज कराया गया है

कनिका के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनकी पार्टी में शामिल होने वाले सांसदो ने अपने आप को आइसोलेट किया है उनमें संजय सिंह, वरूण गांधी, अनुप्रिया पटेल, डेरेक ऑबराइन,दीपेंद्र हुड्डा और दुष्यंत शामिल हैं. इसके अलावा वसुंधरा राजे, यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह, कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद और बीजेपी विधायक पंकज सिंह ने भी खुद को आइसोलेट किया है

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.