राजधानी लखनऊ के थाना मानक नगर के अंतर्गत……
1 min read
ब्रेकिंग न्यूज। …. खबर है उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से जहा लखनऊ ,पी R v पुलिस द्वारा लोगों को राहत सामग्री बांटी गई राजधानी लखनऊ के थाना मानक नगर के अंतर्गत पी R V. Up. 32 DG 0476. द्वारा लोगों को राहत सामग्री बांटी गई. जिसमें हेड कॉन्स्टेबल जगदीश. सीव बहादुर, पटेल, D.N सिंह और महिला कांस्टेबल प्रियंका जाटव.
की टीम ने लोगों तक राहत की सामग्री पहुंचाई. जिससे कोई भूखा ना रहें अवध चौराहा नहरिया. कांशीराम कालोनी और आलमबाग. चौराहे पर कार्यक्रम संपन्न कराया.जिसमे दूर दूर से लोग आये हैं और उनको अभी और आगे जाना भी है ऐसे में पी आर वी ने मदद के लिए हाथ बड़ाया
loading...