दुनियाभर में कोरोना से 45 हजार से ज्यादा लोगों की मौत
1 min readचीन के वुहान शहर से दिसंबर में फैलना शुरू हुआ कोरोना वायरस अब तक दुनिया भर में 45,719 लोगों की जान ले चुका है और अभी ऐसा लगता नहीं है कि इस संख्या में हाल-फिलहाल में कोई कमी आने वाली है। दरअसल, महामारी की शुरुआत के बाद से 187 देशों और क्षेत्रों में संक्रमण की वजह से नौ लाख पांच हजार 580 से अधिक मामले सामने आए हैं। दुनियाभर में अकेले मंगलवार को ही 4,708 नई मौतें हुईं और 77,241 नए मामले दर्ज किए गए।
जिन देशों ने 24 घंटे में सबसे ज्यादा मौतें दर्ज कीं, उनमें अमेरिका में 1,036 मौतें, स्पेन 864 मौतें और इटली 727 मौतें हुई थीं। फरवरी के अंत में कोरोना वायरस की वजह से इटली में पहली मौत की खबर आई थी और उसके बाद से अब तक वहां 13,155 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जबकि एक लाख 10,574 मामले दर्ज किए गए हैं। इटली के बाद, सबसे अधिक प्रभावित देश स्पेन है, जहां 9,053 लोगों की मौत हुई है और एक लाख दो हजार 136 मामले सामने आ चुके हैं वहीं, संयुक्त राज्य अमेरिका में मृतकों की संख्या बढ़कर 4,476 हो चुकी है, जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या 203,608 हो चुकी है। वहीं, फ्रांस में 4,032 मौतें और 56,989 मामले सामने आए हैं, जबकि चीन में इस वायरस की वजह से महज 3,312 मौतें हुई थीं और 81,554 मामले ही सामने आए थे।
बताते चलें कि कांगो, ओमान, स्लोवाकिया, बोत्सवाना, सेनेगल और अल सल्वाडोर ने मंगलवार को अपने-अपने देश में वायरस से जुड़ी पहली मौतों की घोषणा की है। सबसे खराब हालात यूरोप के हैं, जहां अब तक चार लाख 90 हजार 484 मामले सामने आ चुके हैं और 33,245 लोगों की मौत हो चुकी है। संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा में 4,587 मौतें और 213,134 मामले, एशिया में 3,942 मौतें और एक लाख 10 हजार 570 मामले, मध्य पूर्व में 3,160 मौतें और 59 हजार 541 मामले, लैटिन अमेरिका और कैरेबिया में 538 मौतें और 20,083 मामले, अफ्रीका में 223 मौतें और 6,198 मामले सामने आए हैं और ओशिनिया में 24 मौतें हुई हैं, जबकि 5,579 मामले सामने आए हैं।