जीएसटी काउंसिल (जीएसटी कौंसिल) की 42वीं बैठक 5 अक्टूबर (सोमवार) को होने वाली है. इस बार की बैठक में प्रस्तावित अनुपालन में ढील देने और मौजूदा जीएसटी क्षतिपूर्ति (जीएसटी कंपनसेशन ) मामले का हल निकालने जैसे जरूरी मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आयुर्वेदिक हैंड सैनिटाइजर पर जीएसटी दरें (जीएसटी रेट्स ) घटाने पर चर्चा संभव है. आगामी 5 अक्टूबर को होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक (जीएसटी कौंसिल 42nd मीटिंग ) में केंद्र द्वारा राज्यों जीएसटी क्षतिपूर्ति के लिए उधार लेने के दोनों विकल्प पर विस्तृत बातचीत होगी. केंद्र सरकार ने फंड की कमी के बीच राज्यों को जीएसटी क्षतिपूर्ति के लिए उधार के लिए दो विकल्प दिए थे|

27 अगस्त को हुई 41वीं बैठक में केंद्र सरकार ने जीएसटी कलेक्शन (जीएसटी कलेक्शन ) में कमी के बीच भरपाई के लिए राज्यों को दो विकल्प दिया था| इसमें से पहला विकल्प यह था कि राज्य 0.5 फीसदी की दर से 97,000 करोड़ रुपये उधार ले लें. जबकि, दूसरे विकल्प में राज्यों को कुल 2.35 लाख करोड़ रुपये उधार लेने की बात कही गई थी|

सोमवार को जीएसटी काउंसिल की 42वीं बैठक होने वाली. इस बार की बैठक में सबसे बड़ा मुद्दा राज्यों को दिए जाने वाले जीएसटी क्षतिपूर्ति को लेकर होगा. पिछली बैठक में काउंसिल ने राज्यों को जीएसटी भरपाई के लिए दो विकल्प दिया है, जिसे गैर-बीजेपी शासित राज्यों ने नकार दिया है|
