लखनऊ, 23 अगस्त 2025: एएनएएक्स यूपीटी20 (ANAX UPT20 Powered by Vishwa Samudra) के रोमांचक 13वें मैच में गौर गोरखपुर लायंस ने कानपुर सुपरस्टार्स को 13 रनों से हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भले ही कानपुर के समीर रिज़वी ने 49 गेंदों पर 93 रनों की धमाकेदार पारी खेली, लेकिन उनकी यह वीरता टीम को पहली जीत दिलाने में नाकाम रही।
गोरखपुर की पारी – जूयल और सिद्धार्थ का कमाल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी गोरखपुर टीम की शुरुआत खराब रही। कप्तान ध्रुव जुरेल शुरुआती ओवर में आक़िब खान की गेंद पर आउट हो गए। पावरप्ले तक टीम का स्कोर महज 37 रन था।
इसके बाद आर्यन जूयल और अक्षदीप नाथ ने पारी को संभाला। जूयल ने पंकज कुमार और शुभम मिश्रा पर लगातार छक्के-चौके लगाकर रनगति बढ़ाई। हालांकि अक्षदीप नाथ एक रन लेने के प्रयास में रन आउट हो गए।
इसके बाद सिद्धार्थ यादव ने जूयल का साथ निभाया और दोनों ने मिलकर 14वें ओवर से जोरदार आक्रमण शुरू कर दिया। सात ओवर में 103 रन जोड़कर मैच की तस्वीर बदल दी। आर्यन जूयल 90 रन पर नाबाद लौटे जबकि सिद्धार्थ यादव ने भी 50 रन पूरे किए। गोरखपुर ने निर्धारित 20 ओवर में 193 रन बनाए।
कानपुर की पारी – रिज़वी की तूफानी बल्लेबाज़ी
194 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे कानपुर सुपरस्टार्स ने शुरुआत में लगातार विकेट गंवाए। फैयाज़ अहमद और आदर्श सिंह जल्दी आउट हो गए। हालांकि समीर रिज़वी ने आते ही चौके-छक्कों की बरसात शुरू कर दी।
रिज़वी ने केवल 49 गेंदों में 93 रन बनाए, जिसमें 5 छक्के और 9 चौके शामिल थे। लेकिन दूसरे छोर से उन्हें कोई खास सहयोग नहीं मिला। शौर्य सिंह ने 21 रन बनाए, जबकि बाकी बल्लेबाज़ टिक ही नहीं सके।
कानपुर की हालत यह रही कि रिज़वी अकेले 93 रन बना गए, जबकि शेष 10 बल्लेबाज़ मिलकर केवल 65 रन जोड़ पाए। 17वें ओवर में तीरथ सिंह ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर कानपुर की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
गेंदबाज़ी में तीरथ का जलवा
गोरखपुर के लिए तीरथ सिंह सबसे सफल गेंदबाज़ साबित हुए। उन्होंने दबाव की घड़ी में 4 विकेट झटके, जिसमें रिज़वी का अहम विकेट भी शामिल रहा। वहीं वासु वत्स ने भी 2 विकेट हासिल किए।
मैच का नतीजा
गौर गोरखपुर लायंस – 193/2 (20 ओवर)
(आर्यन जूयल 90*, सिद्धार्थ यादव 56; आक़िब खान 1/41)
कानपुर सुपरस्टार्स – 180 ऑलआउट (19.5 ओवर)
(समीर रिज़वी 93, शौर्य सिंह 21; तीरथ सिंह 4/28, वासु वत्स 2/25)
परिणाम – गौर गोरखपुर लायंस ने 13 रनों से जीत दर्ज की
मैन ऑफ द मैच – तीरथ सिंह (4 विकेट)
























