अजय देवगन ,काजोल ,सैफ अली खान की फिल्म “तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर”अजय देवगन ,काजोल ,सैफ अली खान की फिल्म ने ११ए दिन भी मचाया बॉक्स ऑफिस पर बवाल।
तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे ११ अजय देवगन , काजोल , साई अली खान की फिल्म ने ११ दिन भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मच्चा रक्खा है ११ दिनों बाद भी फिल्म की कमाई में किसी भी प्रकार की कोइ गिओरावत नहीं देखि गई है। देश में चल रहे सीएए और एनआरसी के विवाद बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है।
बॉक्स ऑफिस इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक अजय देवगन की फिल्म ने बाईट सोमवार को ८ करोड़ की कमाई की ऐसे में अजय देवगन कि फिल्म न्र ११ दिनों में १७५.४५ करोड़ का कुल कलेक्शन किया है
