Samsung Galaxy Note 10 Lite भारत में आज होगा लॉन्च
1 min read
Samsung Galaxy Note 10 Lite को आज भारत में लॉन्च किया जाएगा। । सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट के ही फ्लैगशिप Samsung Galaxy Note 10 का छोटा वर्शन है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट तीन रियर कैमरे, एस पेन स्टायलस, होल-पंच डिस्प्ले और 4,500 एमएएच बैटरी के साथ आता है। फोन को भारत में 40,000 रुपये से कम दाम में पेश किए जाने की उम्मीद है।
सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1080 x 2400 पिक्सल) इनफिनिटी-ओ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 394 पिक्सल प्रति इंच है। डिज़ाइन गैलेक्सी नोट 10 से प्रेरित लगता है। लेकिन किनारे थोड़ा ज़्यादा घुमावदार हैं और निचले हिस्से पर बॉर्डर चौड़ा है। फोन एस पेन स्टायलस के साथ आता है।यह डिवाइस दो रैम ऑप्शंस के साथ इंडियन मार्किट में लांच किया जेगा 8 GB और 6 GB
यह डिवाइस आज इंडियन मार्किट में लॉन्च किया जाएगा .