December 19, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

यूपी में कोरोना योद्धाओं व मरीजों की भी होगी काउंसलिंग MoU पर हस्ताक्षर

1 min read

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने कोरोना से लड़ाई में फ्रंट लाइन के हेल्थ वर्कर, डॉक्टर्स को मनोवैज्ञानिक ट्रेनिंग के साथ ही क्वारनटीन हुए मरीजों को काउंसलिंग देने की पेशकश की है. यूनिवर्सिटी का मानना है कि इससे वायरस के खिलाफ मनोवैज्ञानिक जंग भी लड़ी जाएगी. नोएडा, दिल्ली समेत कई इलाको में जहां मरीजों ने खराब व्यवस्था की शिकायत की, वहीं डॉक्टर्स से बदसलूकी की घटनाएं सामने आई हैं.ग्रेटर नोएडा के कासना इलाके में हुई झड़प के बाद इलाके के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने लखनऊ यूनिवर्सिटी के कुलपति आलोक राय से मनोवैज्ञानिक मदद की गुहार लगाई थी. एडमिनिस्ट्रेशन वीडियो कॉल के जरिए काउंसलिंग की व्यवस्था में मदद कर रहा है

उधर, लखनऊ यूनिवर्सिटी के कुलपति ने बताया कि छात्रों के साथ ही पुलिस की 112 हेल्पलाइन पर काम करने वाले पुलिस कर्मियों को मनोवैज्ञानिक ट्रेनिंग देने का काम कर रहे हैं. इस बाबत एमओयू पर हस्ताक्षर भी हो चुका है यूनिवर्सिटी और नोएडा एडमिनिस्ट्रेशन के बीच को-आर्डिनेशन का काम करने वाले अभिषेक अर्जुन सिंह ने कहा, क्वारनटीन में रह रहे लोगों में मानसिक तनाव होता है और दबाव में कई बार डॉक्टर्स भी बदसलूकी की शिकायत करते हैं, जबकि ये समय दोनों के बीच को-ऑपरेशन का है.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.