अभिनेत्री हर्षिता गौर ने टीवी शो को लेकर किये कुछ बड़े खुलासे
1 min readटीवी शो सड्डा हक से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस हर्षिता गौर ने अपने पहले ही शो में कई किसिंग सीन दिए हैं. जहां कई टीवी एक्ट्रेस स्क्रीन पर ऐसा करने से मना करती हैं, वहीं अगर स्क्रिप्ट की मांग है, तो हर्षिता ऐसा करने में बिल्कुल भी नहीं हिचकिचाती हैं. हालांकि क्या उनके पिता ऐसे बोल्ड एक्ट के लिए सहमत होंगे?
एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट को उन्होंने ऐसे सीन करने से पहले पैरेंट्स की परमिशन को लेकर बात कही है हर्षिता गौर ने कहा, मुझे याद है कि मैंने पहली बार मेरे शो सड्डा हक में जब किस किया, तब थोड़ी हिचक हुई थी.
मैंने इसे लेकर अपने पैरेंट्स से बात की और उन्होंने मुझे इसके लिए परमिशन दे दी. शुरुआत में, एक बार तो मैं अस्थिर रही लेकिन वक्त के साथ मैं इसे करने में सहज हो गई. मैं चाहती अपने परिवार को सुनिश्चित करना था कि ऐसे सीन स्क्रिप्ट की जरूरत है.
हर्षिता गौर ने कहा, अब अगर मुझे किसिंग सीन करना होता है, तो मैं उनसे नहीं पूछती हूं क्योंकि अब इसकी जरूरत नहीं होती है. उन्होंने पहले ही इसे स्वीकार कर लिया है.
हालांकि, अगर इससे ज्यादा कुछ हुआ, तो मैं उनसे जरूर पूछूंगी. मेरे पैरेंट्स बहुत सपोर्टिव हैं. जैसा मैं करना चाहती हूं, वो मुझे वैसा करने देंगे. वो कभी मना नहीं करेंगें.आपको बता दें कि हर्षिता गौर मिर्ज़ापुर, सेक्रेड गेम्स 2 और पंच बीट जैसे वेब सीरिज में काम किया है. सड्डा हक सहित इन सभी शो में उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया है.