December 28, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2 लाख 97 हजार के पार। ….

1 min read

देश में कोरोना मरीजों के आंकड़े में जबरदस्त उछाल दर्ज की गई है. शुक्रवार को करीब 11 हजार नए मामले सामने आए और करीब 400 लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी अपडेट के मुताबिक, अब देश में कुल मरीजों की संख्या 2 लाख 97 हजार 535 हो गई है, जिसमें 8498 लोग जान गंवा चुके हैं पिछले 24 घंटे में 10 हजार 956 नए मामले सामने आए हैं और 396 लोगों की मौत हो चुकी है. एक दिन में कंफर्म केस और मौत का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. कोरोना से अब तक 1 लाख 47 हजार 195 लोग ठीक हो चुके हैं. अब देश में एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 41 हजार 842 है.कोरोना के सबसे अधिक केस महाराष्ट्र से सामने आए हैं.

यहां कुल मरीजों का आंकड़ा 97 हजार 648 हो गया है, जिसमें से 3590 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में कोरोना से अब तक 46 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि करीब 48 हजार एक्टिव केस है वहीं, दिल्ली में पिछले 24 घंटे के अंदर 1800 से अधिक नए केस आए हैं. अब कुल मरीजों की संख्या 34 हजार 687 हो गई है, जिसमें 1085 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 12 हजार 731 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 20 हजार 871 एक्टिव केस है उत्तर प्रदेश में मरीजों का आंकड़ा 12 हजार को पार कर गया है. यहां कोरोना की चपेट में आकर 345 लोग जान गंवा चुके हैं. गनीमत की बात है कि यहां एक्टिव केस की संख्या, ठीक होने वाले केस की संख्या से कम है. राज्य में अभी 4451 एक्टिव केस है, जबकि 7292 लोग ठीक हो चुके हैं.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.