December 15, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

ब्लड ऑक्सीजन सेंसर के साथ हुई नयी फीचर्स की घड़ियाँ:

1 min read

वीवो ने अपनी पहली स्मार्टवॉच को Vivo Watch के नाम से लॉन्च कर दिया है. चीन में इस वॉच की कीमत 1299 युआन (करीब 14,000 रुपये) है. प्रीमियम डिजाइन से तैयार की गई इस वॉच को कंपनी दो साइज़ 46mm और 42mm में उपलब्ध करने वाली है. कंपनी का दावा है कि वॉच का 46mm वेरियंट 18 दिनों तक और 42mm वाला वेरियंट 9 दिनों की बैटरी लाइफ देगा|

U1 चिप में Apple वॉच सीरीज़ 6 स्नेक्स, जो कि बिना iPhone के CarKey को सक्षम  करेगा - carandbike - Aapke Samachar

 

 

फीचर्स- 46mm वाली वॉच में 454×454 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 1.39 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है वहीं 42mm वाले वेरियंट में आपको 390×390 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 1.19 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलेगी.वीवो वॉच को बनाने के लिए स्टेनलेस स्टील बॉडी का इस्तेमाल किया गया है|

किस रंग का Apple वॉच चुनें कौन सा सेब चुनना है? क्या Apple की नई घड़ी में  ECG उपयोगी है

इस वॉच में 6 बिल्ट-इन सेंसर मिलते हैं जिनमें ब्लड ऑक्सिजन, ऐक्सेलरोमीटर, एयर प्रेशर, जियोमैग्नेटिज्म, ऐंबियंट लाइट और पोजिशनिंग सेंसर शामिल हैं. स्पोर्ट्स और फिटनेस ट्रैकिंग के लिए इस वॉच में आउटडोर रनिंग, स्विमिंग, साइकलिंग जैसे 11 मोड्स मिलते हैं.वॉच के बेजल को खास तौर पर सेरेमिक के तैयार किया गया है और यह स्टील से चार गुना ज्यादा मजबूत हैं.इस वॉच में म्यूजिक प्लेबैक, NFC कार्ड, ऐक्सेस कार्ड और JOVI वॉइस असिस्टेंट का सपॉर्ट दी गई है|

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.