January 4, 2025

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

गूगल मैप्स में नया फीचर: आसानी से पता चलेगा आपके क्षेत्र में कहां कहा पर है कोरोना संक्रमित मरीज :

1 min read

यूजर्स को बेहतर सुविधा देने के लिए गूगल मैप्स में बड़े ही काम के फीचर को शामिल किया गया है| इस नए फीचर की मदद से आपको आसानी से पता चलेगा कि आपके क्षेत्र में कितने कोरोना के मरीज हैं|

Coronavirus Lockdown Google Maps to show information about food and night  shelters

 

‘कोविड लेयर’ नाम से लाया गया यह फीचर एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्मस पर जल्द ही उपलब्ध किया जाएगा| इसका इंतज़ार बेहद रंग लाएगा इसमें ना केवल आपको कोरोना संक्रमितों की जानकारी मिलेगी, बल्कि कोरोना वायरस से जुड़े अपडेट्स भी प्राप्त होंगे|

గంటకు ఓ సెల్ఫీ... కట్టుతప్పారో 'మాస్ క్వారంటైనే' దిక్కు... - ముచ్చట

 

 

नए कोविड लेयर’ फीचर को लेकर गूगल मैप्स के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए जानकारी दी गई है. इस ट्वीट में बताया गया कि “मैप्स का नया लेयर फीचर आपके क्षेत्र में आने वाले नए कोविड 19 केस और मरीजों की संख्या से जुड़ा अपडेट प्रदान करेगा. कंपनी द्वारा स्पष्ट किया गया है कि इसी हफ्ते से इस फीचर को एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया जाएगा|

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.