December 14, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

औरा से एलांट्रा 60,000 तक सस्ती मिल रहीं Hyundai की कारें:

1 min read

ह्यूंदै ऑरा पर 20,000 रुपये तक बेनेफिट्स आप इस महीने पा सकते हैं। हालांकि इस कार पर कैश डिस्काउंट कंपनी ऑफर नहीं कर रही है।

Auto News in Hindi, Today Auto News India, Latest Car and Bikes News in  Hindi

फेस्टिवल सीजन से पहले Hyundai Motor India अपने कई प्रॉडक्ट्स पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस महीने आप के लिए ह्यूंदै कार खरीदना फायदे का सौदा हो सकता है। इस महीने ह्यूंदै की कारों पर 60,000 रुपये तक डिस्काउंट मिल रहा है। यहां हम आपको बताएँगे कंपनी अपनी किस कार पर कितना डिस्काउंट दे रही है।

हुंडई कार प्राइस, नई हुंडई कार 2020, नए कार मॉडल्स,फोटो

ह्यूंदै एलांट्रा के पेट्रोल वेरियंट पर कंपनी 60,000 रुपये तक डिस्काउंट दे रही है। वहीं डीजल वेरियंट पर 30,000 रुपये आप बचा सकते हैं। इंटरनैशनल मार्केट मेंएलांट्रा में 1.6-लीटर, 4-सिलिंडर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 137 bhp का पावर और 264 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा कार में 2.0-लीटर के पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन है।

2019 Hyundai Elantra prices, features, variants and more details - Autocar  India

ह्यूंदै ऑरा पर 20,000 रुपये तक बेनेफिट्स आप इस महीने पा सकते हैं। हालांकि इस कार पर कैश डिस्काउंट कंपनी ऑफर नहीं कर रही है। कार पर इस महीने 5000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस आपको मिलता है।

ह्यूंदै ऑरा पर 20,000 रुपये तक बेनेफिट्स आप इस महीने पा सकते हैं। हालांकि इस कार पर कैश डिस्काउंट कंपनी ऑफर नहीं कर रही है।

Hyundai Car Offers August 2020 Hyundai Car Discount Offers Hyundai Car  Deals August 2020 Hyundai Car Discount August 2020 Hyundai Aura Hyundai  Santro Grand I10 Hyundai Grand I10 Nios I20 Elite Elantra

फेस्टिवल सीजन से पहले Hyundai Motor India अपने कई प्रॉडक्ट्स पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस महीने आप के लिए ह्यूंदै कार खरीदना फायदे का सौदा हो सकता है। इस महीने ह्यूंदै की कारों पर 60,000 रुपये तक डिस्काउंट मिल रहा है। यहां हम आपको बताएँगे कंपनी अपनी किस कार पर कितना डिस्काउंट दे रही है।

ह्यूंदै एलांट्रा के पेट्रोल वेरियंट पर कंपनी 60,000 रुपये तक डिस्काउंट दे रही है। वहीं डीजल वेरियंट पर 30,000 रुपये आप बचा सकते हैं। इंटरनैशनल मार्केट मेंएलांट्रा में 1.6-लीटर, 4-सिलिंडर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 137 bhp का पावर और 264 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा कार में 2.0-लीटर के पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन है।

हुंडई कार प्राइस, नई हुंडई कार 2020, नए कार मॉडल्स,फोटो

ह्यूंदै ऑरा पर 20,000 रुपये तक बेनेफिट्स आप इस महीने पा सकते हैं। हालांकि इस कार पर कैश डिस्काउंट कंपनी ऑफर नहीं कर रही है। कार पर इस महीने 5000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस आपको मिलता है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.