औरा से एलांट्रा 60,000 तक सस्ती मिल रहीं Hyundai की कारें:
1 min readह्यूंदै ऑरा पर 20,000 रुपये तक बेनेफिट्स आप इस महीने पा सकते हैं। हालांकि इस कार पर कैश डिस्काउंट कंपनी ऑफर नहीं कर रही है।
फेस्टिवल सीजन से पहले Hyundai Motor India अपने कई प्रॉडक्ट्स पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस महीने आप के लिए ह्यूंदै कार खरीदना फायदे का सौदा हो सकता है। इस महीने ह्यूंदै की कारों पर 60,000 रुपये तक डिस्काउंट मिल रहा है। यहां हम आपको बताएँगे कंपनी अपनी किस कार पर कितना डिस्काउंट दे रही है।
ह्यूंदै एलांट्रा के पेट्रोल वेरियंट पर कंपनी 60,000 रुपये तक डिस्काउंट दे रही है। वहीं डीजल वेरियंट पर 30,000 रुपये आप बचा सकते हैं। इंटरनैशनल मार्केट मेंएलांट्रा में 1.6-लीटर, 4-सिलिंडर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 137 bhp का पावर और 264 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा कार में 2.0-लीटर के पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन है।
ह्यूंदै ऑरा पर 20,000 रुपये तक बेनेफिट्स आप इस महीने पा सकते हैं। हालांकि इस कार पर कैश डिस्काउंट कंपनी ऑफर नहीं कर रही है। कार पर इस महीने 5000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस आपको मिलता है।
ह्यूंदै ऑरा पर 20,000 रुपये तक बेनेफिट्स आप इस महीने पा सकते हैं। हालांकि इस कार पर कैश डिस्काउंट कंपनी ऑफर नहीं कर रही है।
फेस्टिवल सीजन से पहले Hyundai Motor India अपने कई प्रॉडक्ट्स पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस महीने आप के लिए ह्यूंदै कार खरीदना फायदे का सौदा हो सकता है। इस महीने ह्यूंदै की कारों पर 60,000 रुपये तक डिस्काउंट मिल रहा है। यहां हम आपको बताएँगे कंपनी अपनी किस कार पर कितना डिस्काउंट दे रही है।
ह्यूंदै एलांट्रा के पेट्रोल वेरियंट पर कंपनी 60,000 रुपये तक डिस्काउंट दे रही है। वहीं डीजल वेरियंट पर 30,000 रुपये आप बचा सकते हैं। इंटरनैशनल मार्केट मेंएलांट्रा में 1.6-लीटर, 4-सिलिंडर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 137 bhp का पावर और 264 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा कार में 2.0-लीटर के पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन है।
ह्यूंदै ऑरा पर 20,000 रुपये तक बेनेफिट्स आप इस महीने पा सकते हैं। हालांकि इस कार पर कैश डिस्काउंट कंपनी ऑफर नहीं कर रही है। कार पर इस महीने 5000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस आपको मिलता है।