हाथरस गैंग रेप मामले में PM मोदी ने की मुख्यमंत्री आदित्य योगी से बात, बोले- दोषियों को कठोर से कठोर सजा मिले:
1 min readसीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हाथरस में बालिका के साथ घटित दुर्भाग्यपूर्ण घटना के दोषी कतई नहीं बचेंगे. प्रकरण की जांच हेतु विशेष जांच दल का गठन किया गया है. यह दल आगामी सात दिवस में अपनी रिपोर्ट देगा|
लखनऊ: हाथरस में दलित लड़की के साथ हुई हैवानियत के इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यना नाथ योगी से बुधवार सुबह फोन पर बात की. सीएम योगी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि पीएम नरेंद्र मोदी ने हाथरस गैंग रेप की घटना पर वार्ता की है और कहा है कि दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाए|आपको बता दें कि इस मामले की जांच के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एसआईटी का गठन कर दिया है|
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हाथरस गैंग रेप की में बालिका के साथ घटित दुर्भाग्यपूर्ण घटना के दोषी कतई नहीं बचेंगे प्रकरण की जांच हेतु विशेष जांच दल का गठन किया गया है| यह दल आगामी सात दिवस में अपनी रिपोर्ट देगा त्वरित न्याय सुनिश्चित करने हेतु इस प्रकरण का मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा|
गौरतलब है कि हाथरस गैंग रेप जिले के चंदपा थाने क्षेत्र के एक गांव में बीते 14 सितंबर को मवेशियों के लिए चारा लेने खेत गई 19 वर्षीय दलित एक लड़की को गांव के ही चार युवकों ने अपनी दरिंदगी का शिकार बनाया लिया था| हैवानों ने युवती के साथ दरिंदगी करने के बाद उसको जान से मारने की नीयत से उसका गला दबने था| जिससे उस युवती के गर्दन की हड्डी टूट गई थी|
लड़की को पहले अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था| फिर हालत बिगड़ने के कारण उसे दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया था| यहां इलाज के दौरान मंगलवार सुबह पीड़िता लड़की की मौत हो गई|
लड़की का अंतिम संस्कार मंगलवार शाम उसके पैतृक निवास स्थान पर कर दिया गया| प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर आरोप लगाए कि पुलिस ने परिवार की अनुमति के बिना जबरदस्ती पीड़िता का अंतिम संस्कार कर दिया| उन्होंने मुख्यमंत्री योग आदित्यनाथ से इस्तीफा मांग लिया|
वहीं हाथरस गैंग रेप जिलाधिकारी ने प्रियंका गांधी के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि बिना परिजनों की अनुमति के मृतका का अंतिम संस्कार कराने की बत बिल्कुल गलत है. पीड़िता के पिता और भाई की अनुमति के बाद ही अंतिम संस्कार किया गया था परिवार के सदस्य भी अंतिम संस्कार के वक्त मौजूद थे|