पुल के नीचे फंस गया प्लेन, ट्रक ड्राइवर के Idea से ऐसे निकला बाहर
1 min readचीन : आज हार्बिन में एक अजोबी-गरीब घटना सामने आई है।यहां एक विमान फुटब्रिज के नीचे फंस गया,इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।चाइना सिन्हुआ न्यूज के मुताबिक,यह हादसा तब हुआ जब प्लेन को एक ट्रक के जरिए ले जाया जा रहा था।हालांकि ट्रक ड्राइवर की सूझबूझ से उसे बाहर निकाल लिया गया।
जानकारी मिली है कि डैमेज प्लेन को ट्रक के जरिए ब्रिज के नीचे से ले जाया जा रहा था,लेकिन वह ब्रिज के नीचे ही फंस गया।वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान किस तरह पुल के नीचे फंसा हुआ है।विमान को इस हास्यपूर्ण स्थिति से बाहर निकालने के लिए ड्राइवर ने ट्रक के टायरों की हवा निकालने का आइडिया दिया।इसके बाद ट्रक के पहियों की हवा निकाली गई।तब विमान को बाहर निकाला गया।
विशेषज्ञों का कहना है कि ट्रक ड्राइवर का यह तरीका सही था,क्योंकि ट्रेलर ट्रक के टायर बड़े होते हैं।ड्राइवर ने जब हवा निकाली तो वहां विमान के निकालने की जगह बन गई और वह बाहर निकल आया।
ट्रक के टायरों में विमान के बाहर आने के बाद फिर से हवा भरी गई और प्लेन को सही जगह ले जाया गया।इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।