हाथरस गैंगरेप पीड़िता के पिता बोले – घर में बंद कर दिया प्रियंका गांधी को बोलीं प्रियंका गांधी चुप कराना चाहती है सरकार:
1 min readहाथरस गैंगरेप को लेकर आलोचनाओं और सवालों से घिरी उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर एक के बाद एक हमले हो रहे हैं. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने गुरुवार को पीड़िता के पिता का वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर सामने आया है. प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया है कि पीड़िता के परिवार पर प्रशासन की ओर से दबाव बनाया गया है. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि सरकार अन्याय पर अन्याय कर रही है|
प्रियंका गांधी ने यह वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा, ‘हाथरस की बेटी के पिता का बयान सुनिए. उन्हें जबरदस्ती ले जाया गया. सीएम से वीसी के नाम पर बस दबाव डाला गया. वो जांच की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं. अभी पूरे परिवार को नजरबंद रखा है. बात करने पर मना है. क्या धमकाकर उन्हें चुप कराना चाहती है सरकार? अन्याय पर अन्याय हो रहा है|
दरअसल, पीड़िता के पिता का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पिता का आरोप है कि ‘अधिकारी मुझे सीएम से बात कराने ले गए. हमें अधिकारी वहां ले गए. हम पर दबाव था घर मे हमें बंद कर दिया है. मीडिया को भी नहीं आने दे रहे|
बता दें कि प्रियंका गांधी और राहुल गांधी गुरुवार को हाथरस जाकर पीड़िता के परिवार से मिलने वाले थे. हालांकि, वहां प्रशासन का कहना है कि हाथरस में कोरोनावायरस को लेकर 1 सितंबर से 31 अक्टूबर तक धारा 144 लागू है. हाथरस में नाकेबंदी भी की गई है|
इस मामले में प्रियंका गांधी लगातार योगी सरकार पर हमलावर हैं. उन्होंने बुधवार को एक वीडियो जारी कर सरकार पर तीखे हमले किए थे, वहीं उन्हें मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने को भी कहा था. उन्होंने कहा कि ‘यूपी के मुख्यमंत्री जी से कुछ सवाल पूछना चाहती हूं.परिजनों से जबरदस्ती छीन कर पीड़िता के शव को जलवा देने का आदेश किसने दिया था? पिछले 14 दिन से कहां सोए हुए थे आप? क्यों हरकत में नहीं आए? और कब तक चलेगा ये सब? कैसे मुख्यमंत्री हैं|
उधर, योगी सरकार ने पीड़ित परिवार के लिए 25 लाख रुपये की मदद का ऐलान किया है. परिवार के एक सदस्य को कनिष्ठ सहायक के पद पर नौकरी और हाथरस शहर में एक घर देने की बात भी कही गई है|