December 16, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

हाथरस गैंगरेप पीड़िता के पिता बोले – घर में बंद कर दिया प्रियंका गांधी को बोलीं प्रियंका गांधी चुप कराना चाहती है सरकार:

1 min read

हाथरस गैंगरेप को लेकर आलोचनाओं और सवालों से घिरी उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर एक के बाद एक हमले हो रहे हैं. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने गुरुवार को पीड़िता के पिता का वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर सामने आया है. प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया है कि पीड़िता के परिवार पर प्रशासन की ओर से दबाव बनाया गया है. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि सरकार अन्याय पर अन्याय कर रही है|

उम्मीद: प्रियंका गांधी की सियासत में एंट्री से यूपी कांग्रेस को मिलेगी नई  संजीवनी_UP Congress will get new life after Priyanka gandhi official entry  in politics UPAS | rae-bareli - News in

प्रियंका गांधी ने यह वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा, ‘हाथरस की बेटी के पिता का बयान सुनिए. उन्हें जबरदस्ती ले जाया गया. सीएम से वीसी के नाम पर बस दबाव डाला गया. वो जांच की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं. अभी पूरे परिवार को नजरबंद रखा है. बात करने पर मना है. क्या धमकाकर उन्हें चुप कराना चाहती है सरकार? अन्याय पर अन्याय हो रहा है|

राहुल के साथ हाथरस के रास्ते पर प्रियंका गांधी, मृतका के पिता का वीडियो  ट्वीट कर बोलीं- पूरा परिवार है नजरबंद | greater-noida - News in Hindi -  हिंदी ...

दरअसल, पीड़िता के पिता का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पिता का आरोप है कि ‘अधिकारी मुझे सीएम से बात कराने ले गए. हमें अधिकारी वहां ले गए. हम पर दबाव था घर मे हमें बंद कर दिया है. मीडिया को भी नहीं आने दे रहे|

गैर-कोविड बीमारियों पर गंभीर न होने से हो सकते हैं गंभीर परिणाम : प्रियंका  गांधी

बता दें कि प्रियंका गांधी और राहुल गांधी गुरुवार को हाथरस जाकर पीड़िता के परिवार से मिलने वाले थे. हालांकि, वहां प्रशासन का कहना है कि हाथरस में कोरोनावायरस को लेकर 1 सितंबर से 31 अक्टूबर तक धारा 144 लागू है. हाथरस में नाकेबंदी भी की गई है|

Expelled leader from Congress said, Priyanka Gandhi is not right to remove  us on our leader

इस मामले में प्रियंका गांधी लगातार योगी सरकार पर हमलावर हैं. उन्होंने बुधवार को एक वीडियो जारी कर सरकार पर तीखे हमले किए थे, वहीं उन्हें मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने को भी कहा था. उन्होंने कहा कि ‘यूपी के मुख्यमंत्री जी से कुछ सवाल पूछना चाहती हूं.परिजनों से जबरदस्ती छीन कर पीड़िता के शव को जलवा देने का आदेश किसने दिया था? पिछले 14 दिन से कहां सोए हुए थे आप? क्यों हरकत में नहीं आए? और कब तक चलेगा ये सब? कैसे मुख्यमंत्री हैं|

Congress Rally | PM मोदी के गढ़ गुजरात में गरजीं प्रियंका गांधी, पूछा- कहां  हैं 15 लाख और 2 करोड़ नौकरी - Priyanka Gandhi

उधर, योगी सरकार ने पीड़ित परिवार के लिए 25 लाख रुपये की मदद का ऐलान किया है. परिवार के एक सदस्य को कनिष्ठ सहायक के पद पर नौकरी और हाथरस शहर में एक घर देने की बात भी कही गई है|

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.