बिग्ग बॉस 14 में नजर आएंगे कैर्री मिनाती खुद यूट्यूब स्टार ने बताई सच्चाई:-
1 min readबॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का 14वां सीजन जल्द शुरू होने वाला है। हाल में मेकर्स ने शो के ऑनएयर होने की तारीख का ऐलान का किया। यह शो 3 अक्टूबर से ऑनएयर होगा। इसमें शामिल होने वाले कंटेस्टेंट का आधिकारिक तौर पर कोई खुलासा नहीं हुआ है। वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में खबर आई कि मशहूर यूट्यूबर कैरी मिनाती भी सलमान खान के शो का हिस्सा बन सकते हैं। अब खुद कैरी मिनाती का इन खबरों पर रिएक्शन आया है।
जब से कैरी मिनाती की सलमान के शो का हिस्सा होने की खबर सामने आई है, तभी से हैशटैग कैर्री मिनाती ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं। लोग इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैरी मिनाती मुंबई के एक होटल में अभी क्वारंटीन हैं और 14 दिन बाद रियलिटी शो में शामिल होंगे।
वहीं, कैरी मिनाती ने खुद ट्वीट कर इन खबरों को अफवाह करार दिया है। कैरी मिनाती ने लिखा- ‘मैं बिग बॉस में नहीं जा रहा हूं। आप जो कुछ भी पढ़ते हैं, उन सभी पर विश्वास न करें।