December 26, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- कोरोना वायरस कब जाएगा, वैक्सीन कब आएगी, कुछ पक्का नहीं:-

1 min read

देश को कोरोना संकट से जूझते हुए सात महीने का समय बीत गया है. लॉकडाउन और कई पाबंदियों के चलते अप्रैल-जून तिमाही में जीडीपी में भी 23.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. इस बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी ये बात स्वीकार की है कि अर्थव्यवस्था के सामने अब भी चुनौतियां बरकरार हैं|

Finance Minister Nirmala Sitharaman to review loan revamp plan with lenders  | Deccan Herald

एक निजी अखबार को दिए इंटरव्यू में निर्मला सीतारमण ने कहा, “अर्थव्यवस्था अलग तरह की चुनौतियों का सामना कर रही है और कोरोना संकट कब खत्म होगा इस बारे में कुछ पक्का नहीं का जा सकता. खास तौर से जब इसकी कोई वैक्सीन नहीं आ सकी है. 6 महीने में वास्तव में चुनौतियां कम नहीं हुई है, बल्कि चुनौतियों का तरीका बदल गया है और मंत्रालय समस्या के समाधान के लिए तेजी से एक्शन ले रहा है.”

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दूसरे दिन भी कई बड़ी कीं घोषणाएं, दी ये  राहत - Samay Bhaskar
उन्होंने कहा, ‘कोरोना मामले प्रति मिलियन कम हुए हैं और मृत्यु दर भी कम है, इसकी वजह लोगों में जागरूकता का बढ़ना है लेकिन कोविड-19 अभी भी बहुत चिंता का विषय बना हुआ है. सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना और बार-बार हाथ धोने तक की आदत अभी भी बनी हुई है, इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है.’

Know more about Finance minister Nirmala Sitharaman
वित्त मंत्री ने कहा, ‘कोरोना की पूरी तरह से असरदार कोई दवा नहीं है. कोरोना के खत्म होने की कोई निश्चित तारीख भी नहीं है और कुछ स्थानों पर लोग ठीक होने के बाद दोबारा बीमार हो रहे हैं. छोटे और मध्यम व्यापारियों से जुड़े लोगों के दिमाग में कई अनिश्चितताएं हैं. सर्विस सेक्टर पर इसका ज्यादा असर पड़ा है.’

Nirmala Sitharaman Press Conference Updates Finance Minister Announces  Second Tranche Of Special Economic Package- Inext Live

देश में कोरोना मरीज 60 लाख के पार, 95 हजार से ज्यादा मौत, 50 लाख लोग ठीक भी हुए

किसान कानून के खिलाफ प्रदर्शन की आग दिल्ली पहुंची, संसद भवन के पास टैक्टर में लगा दी आग|

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.