उच्चतम स्तर से 6,000 रुपये सस्ता हुआ सोना, जानिए दिवाली तक कैसा रहेगा भाव
1 min readभारतीय बाजार में सोने-चांदी की कीमतों सोना चंडी में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. सोमवार को मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का वायदा भाव 0.9 फीसदी की गिरावट के साथ 50,130 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करते नजर आया. जबकि, चांदी वायदा का भाव 0.88 फीसदी की गिरावट के साथ 60,605 रुपये प्रति किलो ग्राम पर रहा. इसके पहले शुक्रवार को सोने का भाव 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था. इस दिन चांदी के भाव में भी 1.6 फीसदी का इजाफा देखने को मिला था. अगस्त महीने में सोने का भाव 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. इस दौरान चांदी का भाव भी 80,000 रुपये प्रति किलो ग्राम पर पहुंचा था|
क्या है वैश्विक बाजार का हाल
वैश्विक बाजार की बात करें तो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की तबीयत पर निवेशकों की नजर बनी हुई है. सोमवार को वैश्विक बाजार में सोने का भाव 1,900 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर स्थिर रहा. बीते कुछ समय में गोल्ड के दाम पर डॉलर में मजबूती का असर देखने को मिला है. लेकिन, सोमवार को कमजोर डॉलर की वजह से निवेशकों को सोना खरीदने में मदद मिली है|