पंपोर आतंकी हमले में सतना के सपूत धीरेंद्र त्रिपाठी शहीद,सीएम शिवराज ने जताया दुख:-
1 min readजम्मू-कश्मीर के पुलवामा के पंपोर में सोमवार को सीआरपीएफ काफिले पर हमले में मध्यप्रदेश के सतना के सपूत धीरेंद्र त्रिपाठी शहीद हो गए है। आतंकियों के इस हमले में उत्तर प्रदेश के रायबरेली के रहने वाले शैलेंद्र सिंह भी शहीद हुए है वहीं तीन अन्य जवान घायल है।
शहीद धीरेंद्र त्रिपाठी सतना के रामपुरबघेलान के पडिया गांव के निवासी थे। धीरेंद्र त्रिपाठी के शहीद होने की सूचना मिलते ही गांव में मातम का माहौल है। सीआरपीएफ की ओर सूचना धीरेंद्र के शहीद होने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम गांव पहुंच गई है।
पुलवामा में आतंकियों के कायराना हमले में शहीद हुए मध्य प्रदेश के जवान श्री धीरेंद्र त्रिपाठी जी के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं।
मातृभूमि पर मर-मिटने वाले वीर शहीद की आत्मा की शांति और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति!
धीरेंद्र की शहादत पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा पुलवामा में आतंकियों के कायराना हमले में शहीद हुए मध्यप्रदेश के जवान श्री धीरेंद्र त्रिपाठी जी के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं। मातृभूमि पर मर मिटने वाले वीर शहीद की आत्मा की शांति और परिजनों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।