September 28, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

हाथरस कांड की सच्चाई जानने सीबीआई पहुंची पीढ़िता के गांव:-

1 min read

पश्चिम यूपी के चर्चित हाथरस कांड की जांच शुरू करने के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम रविवार शाम चंदपा थाना क्षेत्र के बूलागढ़ी गांव में पहुंच गई है। सीबीआई की टीम दिल्ली से अधिकारियों की ब्रीफिंग के बाद यहां पर पहुंची है। सीबीआई ने रविवार को ही इस मामले में केस दर्ज किया था। केस दर्ज करने से पहले यूपी सरकार ने सीबीआई को जांच की अनुशंसा भेजी थी।

CBI दिलाएगी न्याय: हाथरस कांड सुलझाने पहुंची टीम, थाने से शुरू की जांच

हाथरस कांड की जांच के लिए यूपी सरकार पहले एसआईटी भी बना चुकी है, जिसे हाल ही में 10 और दिनों का वक्त दिया गया है। एसआईटी को होम सेक्रटरी भगवान स्वरूप की अध्यक्षता में बनाया गया था और इसे 7 दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए थे। बाद में एसआईटी ने 10 दिन का वक्त और मांगा था, जिसपर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी स्वीकृति दे दी थी। हाथरस के इस चर्चित कांड में अब कई थ्योरी सामने आने लगी है, जिसे देखते हुए सीबीआई की जांच को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.