September 22, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

राहुल का मुख्‍यमंत्रियों की आड़ में मोदी पर निशाना, लोगों का भविष्य रख रहे हैं गिरवी:-

1 min read

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को वस्तु एवं सेवा कर (GST) परिषद की बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला कर केंद्र की तरफ से राज्यों को दिए जाने वाले जीएसटी राजस्व के मुद्दे पर मुख्यमंत्रियों से सवाल किया है कि वह मोदी के लिए लोगों के भविष्य को क्यों गिरवी रख रहे हैं।

news News : OPINION: क्या राहुल गांधी भूल गए बाजवा-सिद्धू आलिंगन ? - has  rahul gandhi forgotten navjot singh sidhu hugging general bajwa in pakistan  for delhi elecion | Navbharat Times

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि पहले केंद्र सरकार ने जीएसटी लागू होने के बाद राज्यों को राजस्व नुकसान की भरपाई का वादा किया था, लेकिन जब प्रधानमंत्री मोदी और कोरोना महामारी की वजह से अर्थव्यवस्था ठप हो गई तो अब केंद्र अपने वादे से पीछे हट रहा है।

केरल के वायनाड से सांसद गांधी ने सोमवार को अपने ट्वीट में जीएसटी को लेकर पांच बिंदु उठाते हुए मोदी सरकार को घेरा। उन्होंने इन बिंदुओं में कहा|

1. केंद्र सरकार ने राज्यों से जीएसटी राजस्व देने का वादा किया था।
2. कोरोना संकट और पीएम मोदी की वजह से अर्थव्यवस्था चरमरा गई।
3. पीएम मोदी ने 1.4 लाख करोड़ की कर रियायत कॉरपोरेट को दे दी और स्वयं के लिए 8400 करोड़ के दो विमान खरीदे।
4. अब केंद्र के पास राज्यों को देने के लिए कोई पैसा नहीं है।
5. वित्त मंत्री राज्यों से कहती हैं कि उधार ले लीजिए।
गांधी ने आखिर में सवाल करते हुए लिखा कि आपके मुख्यमंत्री लोगों का भविष्य मोदी के पास क्यों गिरवी रख रहे हैं|

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.