September 12, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

भारत में 1 दिन में करीब 10 लाख कोरोना टेस्ट:-

1 min read

देश में 11 अक्टूबर को करीब 10 लाख कोरोनावायरस के नमूनों की जांच की गई। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की तरफ से सोमवार को जारी आंकड़ों में बताया गया कि देश में 11 अक्टूबर को कोरोनावायरस नमूनों की जांच नौ लाख 94 हजार 851 रही और कुल आंकड़ा आठ करोड़ 78 लाख 72 हजार 93 पर पहुंच गया।

कोरोना की जांच: देश में एक दिन में रिकॉर्ड 4.20 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट |  ET Hindi

कोरोना वायरस के बड़े स्तर पर फैलाव की रोकथाम के लिए देश में दिन प्रतिदिन इसकी अधिक से अधिक जांच की मुहिम में 24 सिंतबर को एक रोज में रिकॉर्ड 14 लाख 92 हजार 409 नमूनों की जांच की गई थी।

देश में वैश्विक महामारी कोविड-19 के भयावह रूप के बीच राहत यह है कि पिछले तीन सप्ताह से लगातार नए मामलों के मुकाबले कोरोना वायरस को मात देने वालों की संख्या अधिक रही है और इसमें लगातार इजाफा होने से सक्रिय मामलों की संख्या घट रही है।

देश में सोमवार को जारी कोरोना वायरस के आंकड़ों में कुल संक्रमित 71 लाख 20 हजार 539 हो गए हैं। इसमें 61 लाख 49 हजार 536 ने इस जानलेवा संक्रमण से उबर चुके हैं, जबकि 8 लाख 61 हजार 853 अभी इससे ग्रसित हैं।

वायरस एक लाख नौ हजार 150 मरीजों की जान भी ले चुका है। देश में कोरोना वायरस का पहला मामला इस वर्ष 30 जनवरी को सामने आया था।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.