September 25, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

उत्तर प्रदेश में डिजिटल लाइब्रेरी की हुई शुरुआत हायर एजूकेशन कंटेंट मुफ्त में पढ़ सकेंगे सभी= छात्र:-

1 min read

उत्तर प्रदेश में उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने विधान भवन स्थित अपने कार्यालय में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा तैयार की गई डिजिटल लाइब्रेरी का लोकार्पण किया। यह डिजिटल लाइब्रेरी उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक अनोखी पहल है। विश्वविद्यालय व डिग्री कॉलेजों के विद्यार्थियों को मुफ्त में यह सुविधा मिलेगी। खास बात तो यह है कि इस पर मुफ्त में 35 हजार ई-पाठ्य सामग्री उपलब्ध होगा। डिजिटल लाइब्रेरी छात्रों को एक समृद्ध संग्रह की पेशकश करेगी क्योंकि 23 राज्य विश्वविद्यालयों के लगभग 1,700 शिक्षक पहले ही कई विषयों पर 35,000 से अधिक ई-सामग्री सामग्री अपलोड कर चुके हैं। छात्रों के अध्ययन और मुफ्त में डाउनलोड करने के लिए विषयवार सामग्री उपलब्ध है।

Maulana Azad Library filling the dream of Daughters
यूपी सरकार ने एक अनाेखा कदम उठाया
वहीं इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव मोनिका एस गर्ग ने बताया, कोरोना वायरस महामारी से जब पूरी दुनिया में हाहाकार मचा है। शिक्षा व्यवस्था चरमरा सी गई है। ऐसे समय में युवा पीढ़ी को पढ़ाने के लिए यूपी सरकार ने एक अनाेखा कदम उठाया है। अब छात्र कहीं भी और कभी भी विशेषज्ञों द्वारा बनाई गई अध्ययन सामग्री का उपयोग कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जो छात्र अध्ययन और अनुसंधान के लिए महंगी पत्रिकाओं और पुस्तकों का खर्च नहीं उठा सकते हैं, उन्हें इस पहल से फायदा होगा जिसमें कुछ भी खर्च नहीं होता है। उच्च शिक्षा विभाग ने छात्रों को डिजिटल लाइब्रेरी में उपलब्ध ई-सामग्री से संबंधित कोई भी प्रश्न होने पर सहायता के लिए एक हेल्पलाइन नंबर की भी घोषणा की है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.