बेलागंज : एंबुलेंस की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक की मौत, एक गंभीर :-
1 min readस्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुर मोड़ के समीप गया-पटना एनएच-83 पर सोमवार की देर रात लगभग-12बजे तेज रफ्तार एंबुलेंस की चपेट में आने से बाइक दो लोगों की मौत हो गई। बाइक पर तीन लोग सवार थे। इनमें से एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि,बाइक सवार दूसरे युवक की मौत मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में हो गई। बाइक सवार तीनों युवक प्रखंड की अगंधा पंचायत के चन्दौती-फतेहपुर गांव के थे। हालांकि,घटना के बारे में स्थानीय थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। देर रात रामपुर मोड़ पर एंबुलेंस और बाइक की टक्कर हुई थी।
लेकिन,घायल या मृतक के बारे कोई जानकारी नहीं है। फतेहपुर के ग्रामीणों ने बताया कि चर्चा है कि गांव के मो. मुन्नी मियां के बेटे मो. आजम, मो. सैयद के बेटे मो. अली और मो. रूस्तम के बेटे मो. शहरे आलम सोमवार की रात मखदुमपुर थाने रामपुर सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने गए थे। वहां से लौटते समय एनएच पर रामपुर मोड़ के पास तेज रफ्तार एंबुलेंस की चपेट में आने से बाइक सवार मो. आजम की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि,घटना की जानकारी के बाद पंहुचे परिजनों ने घायलों को इलाज के लिए तत्काल जेपीएन अस्पताल पंहुचाया। मंगलवार की सुबह मो. अली की मौत अस्पताल में इलाज के क्रम में हो गई। वहीं, तीसरा घायल मो. शहरे आलम को पटना रेफर कर दिया गया है। दोनों मृतकों और घायल की उम्र 20-22 वर्ष है। दो युवकों की दुर्घटना में मौत के बाद गांव में कोहराम मच गया है। लोगों ने बिना पोस्टमॉर्टम कराये शव का अंतिम संस्कार कर दिया।