जाने क्या है आज के सोने चाँदी के भाव ?
1 min readलखनऊ के सर्राफा बाजार में मंगलवार को भी सोने का बेस भाव 46,000 रुपए रहा. वैसे कल की तुलना में सोने के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है. सोमवार को 24 कैरट सोने का भाव 47,200 रुपए 10 ग्राम था, वही रेट आज भी है.
एक किलोग्राम चांदी का रेट सर्राफा बाजार में 68,500 रुपए रहा. रविवार को लखनऊ के सर्राफा बाजार में चांदी का भाव 69,350.0 रुपये था. लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव 42,249.0 रुपये रहा.
ज्यादातर सोने की ज्वैलरी 22 कैरेट में बनती है. इसी के आधार पर ज्वैलरी की कीमत भी तय होती है. 22 कैरट गोल्ड ज्वैलरी की कीमत आज 45700 रुपए है, जबकि 18 कैरट की गोल्ड ज्वैलरी 41,600 रुपए है. इसी तरह गोल्ड ज्वेलरी के एक्सचेंज रेट की बात करें तो 22 कैरट के लिए 43700 और 18 कैरट के लिए 39600 रही.
गौरतलब है कि सोने की बाजार कीमत के साथ-साथ सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने का वजन और जीएसटी के आधार पर तय होती है. गहने की कीमत एक ग्राम सोने की कीमत, सोने के गहने का वजन
मेकिंग चार्ज प्रति ग्राम और जीएसटी के आधार पर निकाली जाती है इतना ही नहीं सोने की ज्वैलरी खरीदने पर इसकी कीमत और मेकिंग चार्ज पर 3 फीसदी का गुड्स एंड सर्विस टैक्स लगता है.