चक्रवाती तूफान यास ओडिशा तट से 130-140 किमी प्रति घंटे की हवा की रफ्तार से टकराया
1 min readचक्रवात ‘यास’ के कारण नदियों में जलस्तर बढ़ने से पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों पूर्व मेदिनीपुर और दक्षिण 24 परगना के कई इलाकों में बुधवार को पानी भर गया. नारियल के पेड़ों के शिखरों को छूतीं समुद्र की लहरें और बाढ़ के पानी में बहती कारें दिखाई दीं.
#WATCH झारखंड के रांची में #CycloneYaas की वजह से तेज हवाएं चल रही हैं और मौसम में बदलाव आया है। pic.twitter.com/7njvWNkT7i
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2021
अधिकारियों ने बताया कि बढ़ते जलस्तर के कारण दोनों तटीय जिलों में कई स्थानों पर तटबंध टूट गए, जिसके कारण कई गांव और छोटे कस्बे जलमग्न हो गए. विद्याधारी, हुगली और रूपनारायण समेत कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है.
#WATCH | West Bengal: Water from the sea enters residential areas along New Digha Sea Beach in East Midnapore.
— ANI (@ANI) May 26, 2021
Very Severe Cyclonic Storm Yaas centred about 50 km South-Southeast of Balasore (Odisha). Landfall process has commenced around 9 am, says IMD. #CycloneYaas pic.twitter.com/8m667Py8Ec
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल के अधिकतर हिस्से चक्रवात से प्रभावित हुए हैं और इसके कारण बारिश हुई है. मुख्यमंत्री ने कहा लगभग पूरे पश्चिम बंगाल में पानी भर गया है. कई तटबंध टूट गए हैं
#WATCH पश्चिम बंगाल: पूर्वी मिदनापुर के हल्दिया में तेज़ हवाओं के साथ समुद्र में लहरें ऊपर उठती हुई दिखीं। #CycloneYaas pic.twitter.com/bwCWq8plxc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2021
और समुद्र का पानी दक्षिण 24 परगना के सागर एवं गोसाबा जैसे क्षेत्रों और पूर्व मिदनापुर के मंदारमणि, दीघा और शंकरपुर जैसे तटीय क्षेत्रों में घुस गया है. निचले इलाकों में व्यापक क्षति हुई है.