December 18, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

पढ़े चीन की ये खबर:- जिसे सुनकर रह जायेंगे आप भी दांग, महीने से खास रहे युवक के नाक में चिपकी मिली २ जोक !

1 min read

चीन के फुजिआन प्रांत में लगातार दो महीने तक खांसी आ रहे युवक के गले से खून निकल रहा है. जांच में डॉक्टरों ने पाया कि उसके गले में 2 जोंक चिपकी हुई है.’डेली मेल’ की खबर के मुताबिक, चीन के फुजिआन प्रांत में रहने वाले एक शख्स को काफी दिनों से खांसी आ रही थी. पहले तो उसे लगा कि यह मौसम के कारण होगी, लेकिन बाद में उसे खांसते समय गले से खून आने लगा.

शख्स जब वुपिंग काउंटी अस्पताल पहुंचा, तो उसका सीटी स्कैन कराया गया. सीटी स्कैन कराने के बाद भी वजह साफ नहीं हो सकी. इसके बाद डॉक्टरों ने ब्रॉन्कोस्कोपी की.

ब्रॉन्कोस्कोपी में पता चला कि मरीज के गले में 2 जोक चिपकी हुई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, एक जोंक दाहिने नथुने में थी, जबकि दूसरी जोंक उसकी ग्लोटिस के नीचे चिपकी हुई थी. इन जोंक की लंबाई लगभग तीन सेंटीमीटर (1.2 इंच) थी.

युवक ने बताया  की जोंक उसकी नाक के जरिए गले तक कैसे पहुंची, उसे इसकी खबर तक नहीं है. डॉक्टरों का कहना है, कि जोंक पानी के जरिए शरीर में पहुंची होगी .

रेस्पिरेट्री विभाग के डायरेक्टर डॉ. रॉव गुआंगयोंग का कहना है कि जिस समय मरीज ने पिया होगा उस वक्त जोंक काफी छोटी रही होगी और वह दिखाई नहीं दी होगी. पिछले दो महीने से जोंक गले और नाक के अंदर चिपककर खून चूस रही होगी, जिसके कारण उसका आकार तेजी से बढ़ गया.  डॉक्टरों ने बताया कि मरीज को एनेस्थीसिया देकर जोंक निकाली गई है. मरीज की हालत में काफी सुधार हुआ है.

 

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.