May 8, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

देखये यूरोप और एशिया में ग्लोबल वार्मिंग के कारवाही करने खिलाफ लोग सड़को पर दिखाई दिए!

1 min read

बर्लिन के ‘ब्रांडेनबर्ग गेट’ पर लोग तख्तियां लिए नजर  आयेंगे जिस पर लिखा था,  ‘एक ग्रह, एक लड़ाई.’‘फ्राइडेस फॉर फ्यूचर’ के ताजा प्रदर्शन में जर्मनी के 500 से अधिक शहरों में 6,30,000 लोगों ने प्रदर्शन किया.

 कई शहर में प्रदर्शन जारी  पुलिस का कहना है की हेमबर्ग में 30.००० लोग और साथ ही म्युनिख में लोग एकत्रित हुए . बढ़ते हुए तापमान के खिलाफ आवाज उठाई. वहीं मैड्रिड में 17,00 लोग एकत्रित हुए, जहां अगले सप्ताह 12 दिवसीय सीओपी25 सम्मेलन का आयोजन होगा.

विश्व नेताओं पर दबाव बनाने के लिए यूरोप और एशिया में लाखों लोग सड़कों पर उतरे. दिल्ली में करीब 50 स्कूलों और कॉलेज के छात्रों ने हाथ में तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए पर्यावरण मंत्रालय  की ओर मार्च किया. साथ ही उन्होंने सरकार से पर्यावरण आपातकाल घोषित करने की मांग भी की.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.