दिव्यांका त्रिपाठी पति संग छुट्टियां मनाने पहुंची यूके, शो के लिए कही ये बात
1 min readइस पर दिव्यांका ने बताया कि लगातार काम करते करते एक समय के बाद संतृप्ति हो ही जाती है. वह कहती हैं, ‘अभिनेता भावनात्मक रूप से खाली महसूस करते हैं क्योंकि उन्होंने इस दौरान अपने चरित्र को सभी संभव बदलाव दिए होते हैं और उन चुनौतियों को याद करते हैं जिनका उन्हें शो की शुरुआत में सामना करना पड़ा. अपने शो के दौरान, मैं अपने आप को हमेशा याद दिलाती रही कि मेरा किरदार, इशिता, मेरे प्रशंसकों के लिए एक वास्तविक व्यक्ति है. मेरी छोटी सी चूक उसके या उसके प्रशंसकों के लिए अन्याय होगा. ‘
मुझे खुशी है कि हमारे शो का अच्छी रेटिंग के साथ एक अच्छा अंत हुआ है. शो के जरिए जो मेरे रिश्ते बने हैं, उन्हें मैं हमेशा संजोकर रखूंगी. मेरे सह कलाकार, निर्माता, मेरे पति और सभी चाहने वालों का मैं धन्यवाद करना चाहूंगी जिन्होंने इस शो का हिस्सा बने रहने में मेरी मदद की. यह मेरे जीवन का एक टर्निंग पॉइंट था. ‘
‘मेरे लिए जन्मदिन का मतलब मैं जिनसे प्यार करती हूं, उनके साथ समय बिताना है. भले ही मुझे बहुत काम हो लेकिन मैं इस दिन छुट्टी लेना पसंद करती हूं. मेरा तो कोई प्लान नहीं है लेकिन विवेक ने कोई योजना जरूर बनाई होगी. मेरे लिए सबसे सबसे बड़ा जन्मदिन का तोहफा यही है कि विवेक का पूरा ध्यान हमेशा मुझपर ही रहता है. ‘
हाल ही में उसके छः साल से चल रहे शो ‘ये हैं मोहब्बतें’ का अंत हो चुका है. इसी के रैपअप के बाद उन्होंने इस छुट्टियों की योजना बनाई.