September 23, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

‘ये है चाहतें’ में सिंगल मदर के किरदार में नजर आएँगी सरगुन .

1 min read

सरगुन कौर टीवी पर आने वाले नए धारावाहिक ‘ये है चाहतें’ में प्रिशा के रूप में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इस शो में वह एक स्वतंत्र, मजबूत और सिंगल मदर का किरदार निभा रही हैं। यह शो एक बेहद रोचक प्रेम कहानी के सफर पर आधारित है। इसमें दो लोग एक-दूसरे के लिए नहीं बल्कि किसी तीसरे के लिए नजदीक आते हैं।

उन्होंने जो समर्पण अपने काम और व्यक्तिगत जीवन में दिखाया है, वह एक सम्पूर्ण महिला का बड़ा उदाहरण है। जिसे हर एक व्यक्ति निभाना चाहेगा। उनके जीवन की कहानी से मुझे कुछ पलों को पर्दे पर उतारने और, किरदार और खुद के बीच सामंजस्य बैठाने में बहुत मदद मिली है। एक अभिनेत्री के रूप में तैयार होने के लिए मुझे उनसे बहुत मदद मिली है।’

 अभिनेत्री सरगुन ने बताया, ‘नीना गुप्ता मेरी पसंदीदा अभिनेत्रिओं में से हमेशा सबसे ऊपर रही हैं। शायद ही उनकी कोई ऐसी फिल्म होगी जो मैं देखने नहीं गई हूं। जब मुझे इस शो में अपने किरदार के बारे में पता चला कि मैं एक सिंगल मदर का किरदार  निभा रही हूं, तो इस किरदार की प्रेरणा लेने के लिए मुझे उन्हीं का नाम सबसे पहले सुझा।’

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.