बिग बॉस 13 में जाने से पहले हिना खान ने खिंचवाई खूब तस्वीरें.
1 min readहिना खान ने बिग बॉस के घर में कदम रखा था जो आपने देखा ही होगा. हिना खान तस्वीरों में दिलकश लग रहीं हैं और उनकी तस्वीरों से जाहिर हो चुका था कि वह वीकेंड के वार में सलमान खान के साथ खूब धमाल मचाने वाली थीं जो उन्होंने मचाया भी. आपको पता हो हिना खान के गाने रांझणा में उनके साथ प्रियांक शर्मा भी नजर आ रहे हैं और प्रियांक और हिना की दोस्ती की शुरूआत बिग बॉस के घर से ही हुई थी इस कारण दोनों शो में नजर आए और अपने गाने को खूब प्रमोट किया.
सलमान भाईजान के साथ हिना खान काफी खुश नजर आई और फोटोज शेयर कर उन्होंने लिखा है इसमें वह दिलकश ब्लू ड्रेस में दिखाई दे रहीं हैं. आप सभी को बता दें कि, बिग बॉस 13 में हिना खान दूसरी बार बिग बॉस के घर में जा रही हैं.
हिना खान ने सबसे पहले सलमान खान के साथ अपनी तस्वीर क्लिक करवाई, जो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर दी हैं. जी हाँ, हिना खान ने अपनी तस्वीरें फैंस के साथ बांटी हैं और इनमे वह सल्लू भाईजान के साथ दिख रहीं हैं. वैसे आजकल हिना खान अपने नए गाने रांझणा को प्रमोट करने में लगी हुई हैं और इसी के कारण वह बिग बॉस 13 में भी नजर आईं.