December 14, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

BB13 : घड़ी के बिना बिग बॉस में रहना था बहुत मुश्किल ।

1 min read

टेलीविजन का सबसे विवादित शो बिग बॉस 13 के सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट्स में शुमार हिंदुस्तानी भाऊ का शो में सफर खत्म हो गया है. पिछले दिन वीकेंड का वार एपिसोड में हिंदुस्तानी भाऊ शो से एलिमिनेट हो गए हैं. हिंदुस्तानी भाऊ का सफर शो में छोटा तो था, परन्तु काफी अच्छा रहा. अब शो से निकने के बाद हिंदुस्तानी भाऊ ने आज तक को दिए इंटरव्यू में शो से जुड़ी कई दिलचस्प बातें बताई हैं.

हिंदुस्तानी भाऊ ने इंटरव्यू में बताया- बिग बॉस के घर में कोई घड़ी नहीं होती है, इसलिए टाइम का कुछ पता ही नहीं चलता है. सिर्फ लाइट ही दिखती हैं. दिन निकलता है तो पता चलता है सुबह हो गई है. वहां पूरे दिन का कुछ पता नहीं चलता है कि कितने बजे हैं, इसलिए लोग अंदर रहकर डिस्टर्ब हो जाते हैं.

कभी-कभी लोग सुबह के 4 बजे खाना खाते हैं, क्योंकि उन्हें समय नहीं पता होता. इसलिए लोग घर में दिन में सो जाते हैं, क्योंकि घड़ी ना होने से वहां नींद सही तरीके से नहीं मिलती है. बिग बॉस के घर में अपने यादगार पलों के बारे में बात करते हुए हिंदुस्तानी भाऊ ने कहा कि उन्होंने घर में जो सबके साथ खूबसूरत पल बिताए हैं 

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.