December 18, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

DELHI: के सरकारी स्कूल पहुंचे ‘सुपर 30’ फेम आनंद कुमार, जानें क्या कहा

1 min read

Anand Kumar: और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने बुधवार सुबह लाजपत नगर स्थित शहीद हेमू कॉलोनी सर्वोदय बाल विद्यालय पहुंचे।

यहा पहुंचकर आनंद कुमार ने कहा- “मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं एक सरकारी स्कूल में हूं। अगर देश भर के सरकारी स्कूल ऐसे बन गए तो भारत का विकाश हो जाएगा।”

आनंद कुमार ने आगे कहा कि सभी स्कूलों में हैप्पीनेस क्लास चलनी चाहिए, ताकि बच्चों का मन पढ़ाई में लग सके। अभी काफी स्कूलों में बड़े सुधार की जरूरत है। सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारने से ही देश सही मायने में तरक्की कर सकता है। हैप्पीनेस क्लास से बच्चे तनाव मुक्त हो सकेंगे, पूरे देश के बच्चों को इसकी जरूरत है।

बता दें कि आनंद कुमार और मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में हैप्पीनेस क्लासेज का दौरा किया। मनीष सिसोदिया ने कहा कि आनंद कुमार गुरु शब्द को चरितार्थ करते हैं। उनके जीवन का योगदान देश के बच्चों को मिला है। आज आनंद कुमार दिल्ली आए हैं, उनके आभारी हैं। हर बच्चे को आनंद कुमार जैसा गुरु मिलना चाहिए।

सिसोदिया ने आगे कहा कि उन्होंने आज हैप्पीनेस क्लास देखी। सफलता के लिए करियर के साथ हैप्पीनेस भी जरूरी है। बड़े विश्वविद्यालयों से बड़ी डिग्रियां लेकर मोटे पैकेज पर काम करने से सफलता नहीं मिलती है। यह तब साकार होती है, जब आदमी खुश रहे।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.