हरियाणा के कांग्रेस प्रवक्ता का दावा- अगले साल बहुत मजबूत फैसले लेने वाली है पार्टी.
1 min readकांग्रेस ने अधिकांश जिलों में जिला स्तर पर शहरी व ग्रामीण जिलाध्यक्ष बनाने की परंपरा रही है। शहरी व ग्रामीण जिला अध्यक्ष का एक पद संबंधित जिले के वरिष्ठ नेता की मर्जी से भरा जाएगा ।
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही का दावा है कि पार्टी वर्ष 2019 की समाप्ति के तुरंत बाद बहुत मजबूत फैसले लेने वाली है। कुमारी सैलजा व भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बीच आपसी समझ बहुत गहरी है। दोनों यह बात जानते हैं कि संगठन की कमजोरी नहीं होती तो विधानसभा का परिणाम कुछ अलग होता।
संगठन की कमजोरी नहीं होती तो विधानसभा का परिणाम कुछ अलग होता। आज नेताओं के व्यक्तिगत समर्थकों की बड़ी फौज है, परंतु संगठन के प्रति समर्पित कार्यकर्ताओं अभाव है। अगले वर्ष यह अभाव नजर नहीं आएगा। पार्टी एकजुट होकर फासिस्टवादी ताकतों से मुकाबला करेगी।
सबसे अहम बात यह है कि पदों के बंटवारे पर टकराव टालने के लिए विशेष रणनीति अपनाई जाएगी। यह नीति पद आवंटन में सभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को तवज्जो देने की रहेगी।